पराली जलाने पर 3 किसानों के खिलाफ FIR दर्ज
टोहाना। (सतीश अरोड़ा) पराली को आग लगाने वाले किसानों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है। टोहाना में 3 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि टोहाना थाना के क्षेत्र के गांव पिरथला और जमालपुर शेखा में 3 किसानों ने पराली में आग लगाई जिनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
टोहाना में कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि 25 जगहों पर आग लगाए जाने की लोकेशन प्राप्त हुई थी जिसके बाद फिजिकल तौर पर विभाग की टीमों ने जांच की तो 9 जगहों पर आग लगाए जाने की घटना कन्फर्म हुई। विभाग ने इन 9 जगहों पर आग लगाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
टोहाना में अभी तक 3 किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और अन्य किसानों के खिलाफ जल्द ही एफआईआर दर्ज की जाएगी। कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि समय-समय पर सेटेलाइट संयंत्र 'हरसेक' के माध्यम से आग लगाए जाने की लोकेशन प्राप्त होती है और इसके बाद फिजिकल तौर पर वेरिफिकेशन शुरू की जाती है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा में बाहरी राज्यों के किसान भी बेच सकेंगे धान
यह भी पढ़ें: सिरसा में किसानों पर वाटर कैनन का प्रयोग
कृषि अधिकारी के मुताबिक अभी तक की कार्रवाई में एनजीटी के आदेशों के तहत धारा 144 डीसी फतेहाबाद की तरफ से जिला में लागू की गई है और इसके उल्लंघन को लेकर फसल अवशेष जलाने वाले किसानों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की गई।