जाट आंदोलन के दौरान तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के बीच मारपीट

By  Arvind Kumar January 28th 2020 10:28 AM

पंचकूला (उमंग श्योराण)। जाट आंदोलन के दौरान पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर तोड़फोड़ व आगजनी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत में सुनवाई के लिए आये आरोपियों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। यह सारा घटनाक्रम सुनवाई के बाद कोर्ट परिसर के बाहर आने के बाद हुआ। इस झगड़े में राजेश रूखी के सिर पर पत्थर मारा गया जिसके चलते राजेश सुखी को गंभीर चोट आई। [caption id="attachment_384048" align="aligncenter"]Fight between accused who sabotaged during Jat movement जाट आंदोलन के दौरान तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के बीच मारपीट[/caption] जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले भी इन दोनों गुटों में कहासुनी और झगड़ा हो चुका है। घटना की सूचना मिलने पर कोर्ट के वकील और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। [caption id="attachment_384049" align="aligncenter"]Fight between accused who sabotaged during Jat movement जाट आंदोलन के दौरान तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के बीच मारपीट[/caption] इस मारपीट में घायल हुए राजेश रूखी ने बताया कि वह कोर्ट की सुनवाई के बाद जैसे ही बाहर आए तो अशोक बल्हारा और उनके साथ मौजूद कुछ लोगों द्वारा उनके साथ गाली-गलौच की गई और पत्थर मारकर उसका सिर फोड़ दिया। जिसके चलते उसे गंभीर चोट आई है। जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल राजेश को उपचार के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: चंडीगढ़: कलयुगी मां का कारनामा, मासूम को बेड बॉक्स में डाल हुई फरार ---PTC NEWS---

Related Post