गृहमंत्री अनिल विज का किसानों ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे
अंबाला। गुरद्वारा श्री पंजोखरा साहिब में माथा टेकने पहुंचे हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज को विरोध का सामना करना पड़ा। कृषि कानूनों को लेकर किसानों ने अनिल विज को काले झंडे दिखाए और मजबूरन उनको विरोध के चलते वापिस जाना पड़ा।
[caption id="attachment_453697" align="aligncenter"] गृहमंत्री अनिल विज का किसानों ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे[/caption]
इससे पहले अनिल विज ने किसान आंदोलन पर कहा था कि किसान बिल पूरे देश के लिए आये हैं और पंजाब को छोड़कर पूरे देश के किसानों ने इन्हे स्वीकार कर लिया, लेकिन पंजाब में अमरिंदर सिंह की इंजीनियरिंग की वजह से यह आंदोलन हुआ। विज ने कहा था कि केंद्रीय मंत्री ने किसानों को बातचीत के लिए बुलाया है और उम्मीद है कि उन्हें यह बात समझ में आ जाएगी।
यह भी पढ़ें- सरकार के जुबानी आश्वासन पर नहीं किसानों को भरोसा, MSP गारंटी का कानून बनाया जाए: हुड्डा
यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर के निजी सचिव ने खोली कैप्टन की ‘पोल’, जारी किए ‘सबूत’
[caption id="attachment_453699" align="aligncenter"] गृहमंत्री अनिल विज का किसानों ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे[/caption]
वहीं पिछले दिन अनिल विज ने किसानों को सलाह दी थी कि अब ये डेड लॉक खत्म होना चाहिए, क्योंकि धरती पुत्र खेत में काम करता हुआ ही अच्छा लगता है। विज ने कहा था कि अब ये डेड लॉक खत्म होकर जल्दी ही वार्ता होनी चाहिए और इसे आत्मसम्मान का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।
[caption id="attachment_453696" align="aligncenter"] गृहमंत्री अनिल विज का किसानों ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे[/caption]
बता दें कि पिछले कई दिनों से किसान तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब-हरियाणा और यूपी के किसानों ने दिल्ली बॉर्डर पर डेरा डाला हुआ है। हालांकि सरकार ने किसानों को तीन दिसंबर को वार्ता के लिए बुलाया है लेकिन देखना होगा कि इस वार्ता का क्या नतीजा निकलता है।