पुलवामा के शहीदों को किसानों ने दी श्रद्धांजलि, हाथों में मोमबत्ती लेकर निकाला कैंडल मार्च

By  Arvind Kumar February 14th 2021 11:12 AM

टिकरी बॉर्डर। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध-प्रदर्शन लगातार जारी है। किसानों के विरोध प्रदर्शन को 80 से ज्यादा दिन हो गए लेकिन किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। इस बीच आज किसानों ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। किसानों ने हाथों में मोमबत्ती लेकर कैंडल मार्च भी निकाला। [caption id="attachment_474741" align="aligncenter"] पुलवामा के शहीदों को किसानों ने दी श्रद्धांजलि, हाथों में मोमबत्ती लेकर निकाला कैंडल मार्च[/caption] संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर आज देशभर में किसान शहीदों केलिए कैंडल मार्च निकाल रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब कानून वापसी होगी तभी किसान की घर वापसी होगी। यह भी पढ़ें- रोहतक हत्याकांड : दो कोचों के आपसी विवाद ने लिखी खूनी इबारत यह भी पढ़ें- बदमाशों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, लोहे की रॉड और पिस्टल लहराते हुए मौके से फरार [caption id="attachment_474739" align="aligncenter"]Farmers paid tribute to martyr पुलवामा के शहीदों को किसानों ने दी श्रद्धांजलि, हाथों में मोमबत्ती लेकर निकाला कैंडल मार्च[/caption] गौर हो कि आज ही के दिन पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हुए। [caption id="attachment_474738" align="aligncenter"]Farmers paid tribute to martyr पुलवामा के शहीदों को किसानों ने दी श्रद्धांजलि, हाथों में मोमबत्ती लेकर निकाला कैंडल मार्च[/caption] पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। दोनों ने 2019 में पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि भारत उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।

Related Post