टोहाना विधायक देवेंद्र बबली का किसानों ने किया विरोध, काले झंडे दिखाए

By  Arvind Kumar October 13th 2020 09:44 AM

टोहाना। (सतीश अरोड़ा) अनाज मंडी में धान खरीद के दौरान आने वाली समस्या सुनने पहुंचे विधायक देवेन्द्र सिंह बबली को जाखल मंडी और धारसूल मंडी में किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों ने बबली को काले झंडे दिखाकर घेराव करने का भी प्रयास किया। मगर भारी पुलिस बल होने के चलते घेराव करने में नाकाम रहे। [caption id="attachment_439514" align="aligncenter"]Tohana MLA Devender Babli टोहाना विधायक देवेंद्र बबली का किसानों ने किया विरोध, काले झंडे दिखाए[/caption] किसानों ने काले झंडे दिखा कर और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाली। किसानों ने विधायक को किसानों के साथ खड़ा होने व इस्तीफा देने की मांग की। [caption id="attachment_439512" align="aligncenter"]Tohana MLA Devender Babli टोहाना विधायक देवेंद्र बबली का किसानों ने किया विरोध, काले झंडे दिखाए[/caption] यह भी पढ़ें: हरियाणाः एडीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में दिलाई कोविड-19 की शपथ किसान लाभ सिंह ने बताया कि उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा किसानों पर जो तीन काले कानून लागू किये हैं, उसके बारे में विधायक से बातकर उन्हें किसानों के साथ खड़ा होने व विधायक पद से इस्तीफा देने की मांग की है। किसानों का कहना अगर सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती उनका ये विरोध निरंतर जारी रहेगा। [caption id="attachment_439511" align="aligncenter"]Tohana MLA Devender Babli टोहाना विधायक देवेंद्र बबली का किसानों ने किया विरोध, काले झंडे दिखाए[/caption] यह भी पढ़ें: चैलेंज पर महम पहुंचे सपना चौधरी के पति वीर साहू, नहीं आया धमकी देना वाला वहीं विधायक देवेंद्र बबली ने कहा कि उनका प्रदेश सरकार में समर्थन है। वे किसानों की बात अपनी पार्टी के माध्यम से आगे पहुंचाने का काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वे किसान के बेटे हैं। अगर किसानों को प्रताड़ित किया जाता रहा तो वो किसान का साथ देंगे। educare

उधर दूसरी तरफ उन्होंने बताया कि क्या उनके इस्तीफा देने से किसानों की समस्या का समाधान होगा? उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफा दिए जाने पर सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

Related Post