हरियाणा में बाहरी राज्यों के किसान भी बेच सकेंगे धान, सरकार ने दी अनुमति
Arvind Kumar
October 6th 2020 09:59 AM --
Updated:
October 6th 2020 10:05 AM
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने राज्य से बाहर के किसानों के लिए धान की खरीद हेतु ‘मेरी फसल मेरा ब्यौरा’ पोर्टल पर पंजीकरण खोल दिया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने इस सम्बन्ध में जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि सरकार द्वारा यह निर्णय राज्य की विभिन्न मंडियों के आढ़तियों और प्रदेश से बाहर के किसानों की मांग के चलते लिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे धान खरीद सीजन के दौरान दूसरे राज्यों के किसानों को अपनी फसल बेचने में मदद मिलेगी। यह भी पढ़ें: सीएम खट्टर ने किया अनाज मंडी का दौरा, ढेरी पर खड़े होकर करवाई खरीद यह भी पढ़ें: किसानों के हकों के लिए अनशन पर बैठे कुंडू को अकाली दल का समर्थन
खरीद के दौरान लाए जाने वाले जरूरी कागजात के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि किसानों को अपने साथ इस आशय के दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां लानी चाहिए कि उन्होंने मालिक या किराएदार के तौर पर अपने खेतों में धान की फसल बोई है। इससे व्यापारियों द्वारा की जाने वाली मुनाफाखोरी में कमी आएगी। खरीद के बारे में और अधिक जानकारी सांझा करते हुए प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को हरियाणा की मंडियों में 8,34,721.26 क्विंटल धान पहुंचा जिसमें से 43,794.44 क्विंटल की खरीद की गई। 56,372.23 क्विंटल बाजरा पहुंचा जिसमें से 4309.2 क्विंटल की खरीद की गई।