किसानों ने भारत बंद की बनाई रणनीति, सरकार पर लगाए ये आरोप

By  Arvind Kumar September 22nd 2020 04:57 PM -- Updated: September 22nd 2020 04:59 PM

रोहतक। (अंकुर सैनी) कृषि अध्यादेशों को वापस कराने को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में रोहतक में अखिल भारतीय किसान सभा व भारतीय किसान यूनियन की आज बैठक हुई। जिला अध्यक्ष प्रीत सिंह ने बताया कि इस बार 25 तारीख को आन्दोलन और तेज़ होगा व पूर्ण रूप से भारत बंद रहेगा। Farmer Meeting in Rohtak | Farmer Bharat Bandh on 25 September educareकिसान नेताओं ने कहा कि रणनीति तय कर अलग-अलग नाकों पर किसान धरने पर बैठेंगे और रोड जाम करेंगे। बस हो या रेल गाड़ी किसी को जाने नहीं दिया जायेगा। शहर में भी सब कुछ बंद करने का प्रयास किया जायेगा। यह भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस ने दबोचे दो ईनामी मोस्ट वांटेड अपराधी यह भी पढ़ें: कृषि विधेयकों को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने किया चक्का जाम का ऐलान Farmer Meeting in Rohtak | Farmer Bharat Bandh on 25 September वहीं गत दिवस बढ़ाए गए समर्थन मूल्यों पर भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि गेहूं पर सिर्फ 50 रुपए बढ़ाने से काम नहीं चलेगा क्योंकि डीजल आज 75 रुपए पार है। दवाई के महंगे दामों पर प्राइवेट कंपनियां किसानों को लूट रही हैं। केन्द्र के इस झूठे तोहफ़े के कोई मायने नहीं है। Farmer Meeting in Rohtak | Farmer Bharat Bandh on 25 September किसानों के मुताबिक इस तरीके से ना तो फसल की दोगुनी पैदावार होगी और न ही दोगुनी आय। उन्होंने कहा कि सरकार लठ के बल पर कानून पास कराने पर तुली हुई है जोकि धोखा है।

Related Post