किसानों ने ठुकराया कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार का प्रस्ताव
नई दिल्ली। कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार के प्रस्ताव को किसानों ने ठुकरा दिया है! 20 पन्नों के प्रस्ताव को पढ़ने के बाद किसानों ने ये फैसला लिया है। हालांकि अभी भी किसान नेताओं की इस प्रस्ताव के बारे में मीटिंग चल रही है। किसान नेताओं का कहना है कि कृषि कानूनों को रद्द किया जाना चाहिए, इससे कम कुछ भी स्वीकार नहीं है। किसान नेता इस बारे कुछ देर में प्रेसवार्ता कर अपनी स्थिति स्पष्ट करेंगे। यह भी पढ़ें- प्रॉपर्टी को गिरवी रख सोनू सूद ने लोगों की मदद के लिए जमा किए 10 करोड़ [caption id="attachment_456410" align="aligncenter"] किसानों ने ठुकराया कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार का प्रस्ताव[/caption] यह भी पढ़ें- किसान नेताओं को मिला कृषि कानूनों पर भारत सरकार का प्रस्ताव, जल्द लेंगे फैसला बहरहाल देखना होगा कि किसान अब क्या रणनीति बनाते हैं? क्या किसान फिर से सरकार के साथ इस मुद्दे पर बैठक करेंगे या फिर आंदोलन तेज करेंगे यह स्थिति कुछ देर में स्पष्ट होगी। [caption id="attachment_456409" align="aligncenter"] किसानों ने ठुकराया कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार का प्रस्ताव[/caption]