पैसा कमाने के लिए नशा तस्कर बन गया किसान, बीएसएफ ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

By  Vinod Kumar April 23rd 2022 04:30 PM

भारत-बांग्लादेश की सीमा पर उत्तर 24 परगना जिले में बीएसएफ के जवानों ने अपनी सतर्कता के चलते तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। शनिवार को सीमा चौकी BSF सूतिया, 107 वीं वाहिनी के जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर कार्रवाई करते हुए तकरीबन एक व्यक्ति को 16 किलो गांजा के साथ हिरासत में ले लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान ताइजुल मंडल, उम्र 54 साल, गांव सूकपुकुर, जिला उत्तर 24 परगना के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह पेशे से किसान है और खेतीबाड़ी का काम करता है। आसानी से पैसे कमाने के लालच में आकर कई बार सीमा पार तस्करी भी करता है। उसने 16 किलो गांजा पैकपाडा गांव के रहने वाले पिंटू से लिया था और तारबंदी के ऊपर से फेंक कर बांग्लादेश भेजने वाला था। इस काम के लिए पिंटू ने उसे 1000/ रुपए दिए थे। farmer, drug smuggling, money, west bengal, गिरफ्तार किए गए तस्कर को जब्त किए गए सामान के साथ पुलिस थाना बनगांव को सौंप दिया गया। बता दें कि बीएसएफ लगातार तस्करी और घुसपैठ पर लगाम लगाने की कोशिश रह रहा है और आरोपियों पर कड़ी निगरानी रख रहा है। [caption id="attachment_559561" align="alignnone"]BSF Pakistani drone Ferozepur Punjab Capt Amarinder Singh cm Channi, बीएसएप, पाकिस्तानी ड्रोन, फिरोजपुर पंजाब, कैप्टन अमरेंद्र सिंह, सीएम चन्नी बीएसएफ(फाइल फोटो)[/caption] ए० राजेंद्रन, 107 वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है जिसके चलते लगातार तस्कर पकड़े जा रहे और उन्हें कानून के मुताबिक सजाएं हो रही हैं। [caption id="attachment_559991" align="alignnone"]Pakistan drone Indo-Pak border Gurdaspur, भारत पाकिस्तान, ड्रोन, पाकिस्तान, भारत पाक सीमा, गुरदासपुर फाइल फोटो[/caption] अधिकारी ने कहा कि अक्सर देखने में आया है कि सीमावर्ती इलाकों में किसान चंद रुपये के लालच में आकर तस्करी में शामिल हो जाते है, जिसके बाद सीमा पर बीएसएफ उन्हें गिरफ्तार कर लेती है और फिर उन्हें सलाखों के पीछे जाना पड़ता है।

Related Post