पुलवामा हमले की बरसी पर जम्मू में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद
नई दिल्ली। सुरक्षा बलों ने आतंकियों की पुलवामा हमला दोहराने की कोशिश को नाकाम कर दिया है। पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर सुरक्षाबलों ने जम्मू बस स्टैंड से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। बस स्टैंड से सात किलो विस्फोटक मिलने से आतंकियों की बड़ी साजिश नाकाम हुई है।
[caption id="attachment_474830" align="aligncenter"] पुलवामा हमले की बरसी पर जम्मू में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद[/caption]
पुलिस अभी इस पूरे मामले पर जांच कर रही है। जम्मू संभाग के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने बताया कि कल रात को हमने जम्मू बस स्टैंड से एक व्यक्ति को गिरफ़्तार किया। जिसके बैग से 6-6.5 किलो IED बरामद हुई। उसने बताया कि वह चंडीगढ़ के नर्सिंग कॉलेज का छात्र है। उसे पाकिस्तान के अल-बदर तंजीम से IED लगाने के निर्देश दिए गए थे।
[caption id="attachment_474832" align="aligncenter"] पुलवामा हमले की बरसी पर जम्मू में भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद[/caption]
गौर हो कि आज ही के दिन पुलवामा आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हुए।
प्रधानमंत्री मोदी ने पुलवामा अटैक में शहीद होने वाले जवानों को आज याद किया और उन्होंने कहा कि दो साल पहले आज ही के दिन पुलवामा हमला हुआ था। हम सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्हें हमने अटैक में गंवा दिया था। हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है। उनकी बहादुरी से पीढ़ियों को प्रेरणा मिलती रहेगी।