गुरुग्राम में अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा, मचा हड़कंप
गुरुग्राम। साइबर सिटी में अतिक्रमण, अनाधिकृत निर्माण एवं अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन का विशेष अभियान शुरू हो गया है। 5 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान के तहत सभी 35 वार्डों में कार्रवाई की जाएगी। [caption id="attachment_249601" align="aligncenter"] अभियान के तहत सभी 35 वार्डों में कार्रवाई की जाएगी।[/caption] शुक्रवार को अभियान के पहले दिन झाड़सा बांध, वार्ड नंबर-27, न्यू कॉलोनी, वार्ड नंबर-20, शांति नगर, बेरीवाला बाग, गांव वजीराबाद, सैक्टर-52, सिकन्दरपुर मार्केट, खुशबू चौक, डीएलएफ-1 सहित आसपास के क्षेत्रों में अतिक्रमण, अनाधिकृत निर्माण एवं अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की गई। यह भी पढ़ें : मौत का LIVE वीडियो, हादसा इतना खतरनाक कि देखकर आपकी कांप जाएगी रूह कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार का भेदभाव ना करने के निगमायुक्त ने निर्देश दिए हैं। प्रशानिक अधिकारियों के मुताबाकि शहर को अतिक्रमण, अनाधिकृत निर्माण एवं अवैध कब्जों से मुक्त करवाना इस अभियान का उद्देश्य है।