हरियाणा में गहरा सकता है बिजली संकट, रणजीत चौटाला ने कहा आज से नहीं होगी कोई कमी

By  Vinod Kumar April 12th 2022 05:03 PM

हरियाणा में आने वाले दिनों में बिजली संकट गहराने के आसार है। क्योंकि प्रदेश में तीन बिजली पावर प्लांट की 5 यूनिटों में दिक्कतें हैं। इनमें तकनीकी खामियां पिछले एक दो दिन से नहीं बल्कि कई महीनों से है। वहीं अदानी ग्रुप के थर्मल प्लांट से मिलने वाली बिजली प्रदेश को नहीं मिल रही। अदानी ग्रुप पिछले साल अगस्त 2021 से ही बिजली सप्लाई की आपूर्ति नहीं कर रहा। हालांकि मंगलवार को बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि आज से बिजली सप्लाई की कमी नहीं रहेगी और खेदड़ की एक यूनिट शुरू हो चुकी है। Chaudhary Ranjit Singh, shortage of electricity, Haryana, electricity अदानी ने 1424 मेगावाट बिजली सप्लाई देनी है। 2008 में अदानी समूह से सरकार का अनुबंध हुआ था, परंतु पहले वह मुंद्रा गुजरात के पावर प्लांट से बिजली सप्लाई दे रहा था। अगस्त 2021 में उसने छत्तीसगढ़ के पावर प्लांट से बिजली सप्लाई देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक सप्लाई नहीं दे रहा। इसलिए अब बिजली विभाग ने यह मामला सीएम के समक्ष उठाया है और सीएम इस मामले पर अदानी से बातचीत करेंगे। बिजली की कोई कमी नहीं बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि आज से बिजली की कमी नहीं होगी। हमें अब 12 रुपए बिजली बाजार में मिल रही है। रणजीत सिंह ने जब बहुत हीट हो तो वह ट्रिप कर जाती है। पानीपत में 250-250 मेगावाट यूनिट है। खेदड़ यूनिट चल पड़ी है। वह तीन दिन रूका रहा। आज से पावर मिल रही है। उन्होंने कहा कि खेदड़ वाला एक यूनिट शुरू हो गई। Chaudhary Ranjit Singh, shortage of electricity, Haryana, electricity बिजली मंत्री ने कहा कि चाइना से रोटर आना है। लॉकडाउन खुलते ही रोटर आ जाएगा। जब लोगों की जरूरत है तो पावर लेंगे। बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि अडानी ने बातचीत चल रही है, उनका डेलीगेशन आया था। इसे सोल्व कर दिया जाएगा। उनकी सीएम से भी मुलाकात होगी।  kiran choudhry कहां गई दीन दयाल उपाध्यय ग्राम ज्योति योजना: किरण चौधरी विधायक किरण चौधरी ने कहा कि गठबंधन सरकार में बिल बढ़-बढ़ कर और बिजली कट कर आती है। ग्रामीण क्षेत्रों में 10- 10 घंटे और शहरी क्षेत्र में 3 से 4 घंटे बिजली के कट लगते हैं। 24 घंटे बिजली के लिए चलाई गई सौभाग्य, सहज बिजली हर घर, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति जैसी योजनाओं का क्या हुआ। वहीं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बीजेपी-जजपा सरकार के नकारेपन ने नया प्लांट लगना तो दूर लोग महंगी बिजली, पावर कट झेल रहे हैं।  

Related Post