बरोदा के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस दोषी, पूर्व सीएम हुड्डा से हिसाब मांगें क्षेत्रवासी: दुष्यंत चौटाला

By  Arvind Kumar November 1st 2020 09:11 AM

सोनीपत/चंडीगढ़। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि जिनको यह भी नहीं पता कि आलू क्या होता है? संसद में दो-दो फीट का आलू उगाने वाले भला किसानों का दर्द कैसे समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की हजारों एकड़ जमीन हड़पने वाले आज ढिंढोरा पीट रहे हैं कि कृषि संबंधित नए तीन अध्यादेश लागू होने से किसानों को नुकसान होगा जबकि हकीकत यह है कि तात्कालिक कांग्रेस की सरकार ने ही यह ड्राफ्ट तैयार किया था और खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा उस पूरी प्रक्रिया में शामिल थे। [caption id="attachment_445329" align="aligncenter"]Deputy CM Dushyant Chautala बरोदा के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस दोषी, पूर्व सीएम हुड्डा से हिसाब मांगें क्षेत्रवासी: दुष्यंत चौटाला[/caption] दुष्यंत ने कहा कि किसान का भला तो सिर्फ किसान हितैषी सोच रखने वाले ही कर सकते हैं। वे शनिवार को बरोदा हलके में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के उम्मीदवार पहलवान योगेश्वर दत्त के समर्थन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: नड्डा ने विरोधियों पर साधा निशाना, कही ये बातकांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए डिप्टी सीएम ने बरोदा हलके के पिछड़ेपन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने बरोदा हलके को चौधरी देवीलाल का गढ़ बताते हुए कहा कि बनवासा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों को कांग्रेस ने अपने शासनकाल में बंजर बना दिया था। दुष्यंत ने कहा कि चौधरी देवीलाल ने इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए ड्रेन पर पंप हाउस बनवाया था लेकिन पूर्व कांग्रेस सरकार ने आते ही उसे बंद कर दिया और किसानों की हजारों एकड़ जमीन बंजर बना दी थी। यह भी पढ़ें- कुमारी सैलजा बोलीं- बरोदा उपचुनाव में भाजपा बैकफुट पर [caption id="attachment_445327" align="aligncenter"]Deputy CM Dushyant Chautala बरोदा के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस दोषी, पूर्व सीएम हुड्डा से हिसाब मांगें क्षेत्रवासी: दुष्यंत चौटाला[/caption] उन्होंने कहा कि आज गठबंधन की सरकार ने फिर इस एरिया के किसानों के लिए उसी तरह की व्यवस्था की है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने हमेशा किसानों का शोषण किया है और प्रदेश के किसानों को मुआवजे के नाम पर दो-दो रुपये के चैक देने वाले आज किसान हितैषी होने का ढोंग कर रहे है। [caption id="attachment_445328" align="aligncenter"]Deputy CM Dushyant Chautala बरोदा के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस दोषी, पूर्व सीएम हुड्डा से हिसाब मांगें क्षेत्रवासी: दुष्यंत चौटाला[/caption] educareडिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने इस क्षेत्र को विकास की तरफ नहीं बल्कि बदहाली की तरफ धकेला है। उन्होंने कहा कि हुड्डा ने बरोदा के साथ भेदभाव करते हुए क्षेत्रवाद की राजनीति की। कांग्रेस ने स्टेडियम, फैक्ट्रियां सब रोहतक में बनाई और यहां तक कि किलोई से यहां आने वाली सड़क भी दो लेन से बरोदा में एक लेन हो जाती है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बरोदावासियों के लिए भूपेंद्र हुड्डा से हिसाब मांगने का यह सही वक्त है और उनसे पूछे कि उनके दस साल के राज में इस क्षेत्र में विकास कार्यें क्यूं नहीं हुए? क्यूं सोनीपत में खेल विश्वविद्यालय नहीं बनाया? दुष्यंत चौटाला ने हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे कहते है कि हरियाणा में कांग्रेस का स्टेयरिंग उनके पास है लेकिन कांग्रेस हाईकमान ने स्टेयरिंग समेत गाड़ी कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को देकर उन्हें बिहार भेज दिया है। और तो और अगर हुड्डा की इतनी ही चलती तो कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा के कहने पर यहां से कांग्रेस का रातों-रात उम्मीदवार नहीं बदलता।

Related Post