सिरसा में बस से टकर के बाद कार में लगी आग, चालक की जिंदा जलने से मौत

By  Vinod Kumar April 25th 2022 04:24 PM -- Updated: April 25th 2022 04:33 PM

सिरसा में रानियां के गांव सादेवाला से केहरवाला रोड पर एक हादसा आज पेश आया है। यहां एक कार और बस की आमने सामने की टक्कर हो गई है। टक्कर इतनी भयानक थी कि हादसे के बाद कार में आग लग गई और ड्राइवर की जलकर मौत भी हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार घटना सोमवार सुबह सात बजे की है। निजी बस राजस्थान से चलकर गोरीवाला की तरफ जा रही थी। इस दौरान दूसरी तरफ से कुलदीप निवासी घोड़ावाली कार लेकर आ रहा था। बस जब गांव सादेवाला के पास पहुंची तो कार व बस में आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बस के नीचे घुस गई और कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के कारण कार में ब्लास्ट हो गया और कुछ ही देर में आग फैल गई। जिसके कारण कार में सवार कुलदीप जिंदा जल गया। आसपास के लोगों ने कार में आग लगने की दमकल विभाग को सूचना दी तो दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर कार पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

Related Post