कुरुक्षेत्र में सड़क हादसा, बस पलटने से कई लोग घायल

By  Arvind Kumar June 13th 2021 12:11 PM -- Updated: June 13th 2021 12:13 PM

कुरुक्षेत्र। (अशोक यादव)  कुरुक्षेत्र के सेक्टर 2 के मोड पर करनाल से अम्बाला की ओर जा रही एक बस पलट गई। हादसे में 2 प्रवासी मजदूरों को चोट लगी है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दरअसल यह बस सेक्टर 2/3 के फ्लाई ओवर पर चढ़ते वक्त सामने से आ रहे एक थ्री व्हीलर से टकरा गई। बस के पीछे एक और UP की डबल डेकर बस थी जो आगे वाली बस से टकरा गई और बाद में पलट गई। [caption id="attachment_489062" align="aligncenter"]Road accident on Banur-Tepla road, 3 killed ਬਨੂੜ-ਤੇਪਲਾ ਰੋਡ 'ਤੇ ਵਾਪਰਿਆ ਦਰਦਨਾਕ ਸੜਕ ਹਾਦਸਾ, 3 ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਹੋਈ ਮੌਤ[/caption] थ्री व्हीलर और बस में सवार लोग टक्कर लगने के कारण घायल हो गए। जिनको इलाज के लिए कुरुक्षेत्र के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर घायलों को सबसे पहले उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। Accident Newsयह भी पढ़ें– पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अकाली दल और बीएसपी के बीच गठबंधन यह भी पढ़ें– जानें हनीप्रीत के पूर्व पति को किसने किया था धमकी भरा फोन, पुलिस जांच में हुआ ये खुलासा गौरतलब है कि ट्रेन सुविधा कम होने पर चलते बिहार और उत्तर प्रदेश से आने वाले श्रमिक बसों में सफर कर रहे हैं। ऐसे में प्राइवेट बस ऑपरेटर इन श्रमिकों की जान जोखिम में डालकर बिना सुरक्षा मापदंडों के जीटी रोड पर अक्सर देखे जा सकते हैं। सवारियां जल्दी पहुंचाने और अगले चक्कर की जल्दी में यह ड्राइवर दिन-रात ड्राइविंग करते हैं।

Related Post