कोविड आइसोलेशन वार्ड से नदारद मिले 17 डॉक्टर, दर्ज होगी FIR
पटना। बिहार के छपरा जिले के सदर अस्पताल के 17 डॉक्टर अपनी ड्यूटी से नदारद मिले। उनकी ड्यूटी अस्पताल के कोविड आइसोलेशन वार्ड में लगी थी लेकिन निरीक्षण के दौरान वे वहां उपस्थित नहीं पाए गए। अब डॉक्टरों को अनुपस्थिति के बारे में एक पत्र प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने 17 डॉक्टरों को अस्पताल के उपाधीक्षक को 24 घंटे के भीतर एक स्पष्टीकरण पत्र प्रस्तुत करने के लिए कहा है। सिविल सर्जन ने कहा, "ड्यूटी के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।"
[caption id="attachment_495321" align="aligncenter"] कोविड आइसोलेशन वार्ड से नदारद मिले 17 डॉक्टर, दर्ज होगी FIR[/caption]
वहीं डॉक्टरों के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी भी है। सिविल सर्जन डॉ. जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने डॉक्टरों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- DRDO की तकनीक से दिल्ली व हरियाणा में तैयार होगी ऑक्सीजन
यह भी पढ़ें- हिमाचल में 16 मई तक लगा कोरोना कर्फ्यू
उल्लेखनीय है कि बिहार में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। अभी बिहार में COVID-19 के 113480 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में 3049 नए मामले सामने आए हैं और 61 मौतें दर्ज की गईं हैं।