क्या डेरा प्रेमी विधानसभा चुनाव में दबाएंगे नोटा? डेरा प्रबंधन का बड़ा बयान आया सामने

By  Vinod Kumar February 18th 2022 04:10 PM

punjab assembly election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले डेरा प्रमुख राम रहीम को 21 दिन का फरलो मिला है। राजनीतिक गलियारों में राम रहीम की फरलो को पंजाब विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा था। लोगों की नजरें इस बात भी टिकी थी कि यूपी, पंजाब में डेरा समर्थक किसे अपना समर्थन देंगे। वहीं, आज डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों की ओर से नोटा का समर्थन करने की खबरें सोशल मीडिया और दूसरे डिजीटल मीडिया पर छाई रहीं। इसे लेकर कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे, लेकिन नोटा को समर्थन देने की अफवाहों पर डेरा सच्चा सौदा प्रबंधन ने खंडन किया है। डेरा प्रंबधन का कहना है कि अभी सच्चा सौदा ने पंजाब विधानसभा में किसी के समर्थन का फैसला अभी नहीं लिया है। डेरा प्रेमी किसी भी अफवाह से बचकर रहे। कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए साध-संगत को भ्रमित करने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। Dera Sacha Sauda refutes the reports of supporting NOTA in Punjab Assembly elections डेरा प्रबंधन समिति ने कहा कि कुछ लोग शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की वर्दी पहनकर डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां के हवाले से नोटा का बटन दबाने की बात कह कर सोशल मीडिया में अफवाह फैला रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है। उन्होंने साध-संगत से आह्वान किया है कि उन्हें किसी भी प्रकार की अफवाहों में नहीं आना है। डेरा किसे अपना समर्थन देगा इसका फैसला डेरे का राजनीतिक विंग ही लेता है। Dera Sacha Sauda refutes the reports of supporting NOTA in Punjab Assembly elections बता दें कि मालवा में आने वाले फिरोजपुर, मोगा, फाजिलका, अबोहर, फरीदकोट, मुक्तसर साहिब बठिंडा, पटियाला, लुधियाना, मानसा, संगरूर, बरनाला, मलेरकोटला, फतेहगढ़ साहिब जिले आते हैं। मालवा बेल्ट में 69 विधानसभा क्षेत्र ऐसे है, जहां डेरे का प्रभाव माना जाता था। इसलिए चुनाव प्रचार के दौरान पंजाब के कई नेता डेरे में आकर नतमस्तक भी हुए थे। Dera Sacha Sauda refutes the reports of supporting NOTA in Punjab Assembly elections

Related Post