दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट में दावा, जानबूझकर भड़काई गई थी जहांगीरपुरी में हिंसा

By  Vinod Kumar April 19th 2022 11:56 AM

दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा की प्राथमिक जांच रिपोर्ट पुलिस ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंप दी है। सूत्रों के मुताबिक, रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि आपराधिक षड्यंत्र के तहत जहांगीरपुरी में हिंसा हुई थी। पुलिस ने रिपोर्ट में पूरे घटनाक्रम की जानकारी और अब तक की कार्रवाई के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में दिल्ली पुलिस ने शनिवार शाम को हुई इस घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि यह घटना असामाजिक तत्वों की सोची समझी साजिश का हिस्सा थी, जिसे दिल्ली पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। दिल्ली पुलिस ने अपनी इस रिपोर्ट में बताया है कि मामले की सभी एंगल से जांच की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से एक शख्स को पहले बालिग बताया गया था, लेकिन जब उसके घरवालों ने उसके नाबालिग होने के दस्तावेज पुलिस के सामने पेश किए तो उसे भी बाल सुधार गृह भेज दिया गया। इसके पहले इस मामले में केवल दो नाबालिग लोगों को गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस मामले में कुल 8 लोग घायल हुए थे, मामले की जांच अपराध शाखा को सौंपी गई है।इस मामले में अब तक कुल 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें 21 बालिग और तीन नाबालिग हैं। stone pelting, delhi police, Jahangirpuri violence case मस्जिद पर भगवा झंडा फहराने की बात गलत दिल्ली पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि मस्जिद पर भगवा झंडा फहराने की जो बातें चल रही थी वह पूरी तरह से निराधार है। दिल्ली पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में अब तक सामने आए वीडियो, हथियार चलाने की घटनाओं की सभी तरह की फॉरेंसिक बैलेस्टिक जांच कराई जा रही है, जिनके आधार पर पूरी तरह से पहचान किए जाने के बाद ही लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। बता दें कि बीते शनिवार की शाम को जहांगीरपुरी इलाके में एक शोभायात्रा निकालने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया था जिसके बाद इलाके में हिंसा हो गई और जमकर पत्थरबाजी हुई। साथ ही इस मामले में गोलियां भी चली थीं, जिसमें दिल्ली पुलिस का 1 सहायक सब इंस्पेक्टर घायल भी हुआ था।

Related Post