शपथ ग्रहण समारोह: तीन लेयर की होगी सुरक्षा व्यवस्था, कई मार्ग रहेंगे बंद (Video)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। दिल्ली पुलिस ने थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की है। सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के अलावा पैरामिल्ट्री फोर्स और एनएसजी की टीम भी तैनात है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक को लेकर भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 8 से 10 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा और ट्रैफिक की दृष्टि से तैनात किए गए हैं।
[caption id="attachment_301568" align="aligncenter"] दिल्ली पुलिस के डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक को लेकर भी व्यवस्था की गई है।[/caption]
डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि शपथ ग्रहण को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने बताया कि मध्य दिल्ली और नई दिल्ली जिला के इलाकों में व्यापक स्तर पर वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए कई सड़कें आज शाम चार बजे ही बंद कर दी जाएंगी, ऐसे में इन रास्तों का इस्तेमाल करने से लोगों को बचना चाहिए।