शपथ ग्रहण समारोह: तीन लेयर की होगी सुरक्षा व्यवस्था, कई मार्ग रहेंगे बंद (Video)

By  Arvind Kumar May 30th 2019 01:04 PM -- Updated: May 30th 2019 01:09 PM

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। दिल्ली पुलिस ने थ्री लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की है। सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस के अलावा पैरामिल्ट्री फोर्स और एनएसजी की टीम भी तैनात है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक को लेकर भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि 8 से 10 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा और ट्रैफिक की दृष्टि से तैनात किए गए हैं। [caption id="attachment_301568" align="aligncenter"]Delhi Police 1 दिल्ली पुलिस के डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि सुरक्षा के साथ-साथ ट्रैफिक को लेकर भी व्यवस्था की गई है।[/caption] डीसीपी मधुर वर्मा ने बताया कि शपथ ग्रहण को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। उन्होंने बताया कि मध्य दिल्ली और नई दिल्ली जिला के इलाकों में व्यापक स्तर पर वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए कई सड़कें आज शाम चार बजे ही बंद कर दी जाएंगी, ऐसे में इन रास्तों का इस्तेमाल करने से लोगों को बचना चाहिए। गौरतलब है कि आज शाम 7 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह है। कार्यक्रम में 7 से 8 हजार मेहमान शामिल हो रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा के चाक चौबंध इंतजाम किए हैं। यह भी पढ़ें : एक महीने तक टीवी डिबेट्स में शामिल नहीं होंगे कांग्रेस प्रवक्ता

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post