आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत

By  Arvind Kumar November 30th 2020 09:34 AM -- Updated: November 30th 2020 09:36 AM

बहादुरगढ़किसान आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक किसान गज्जन सिंह की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है। मृतक किसान बहादुरगढ़ बाईपास पर न्यू बस स्टैंड के पास आंदोलनकारियों के साथ मौजूद था। [caption id="attachment_453560" align="aligncenter"]Farmer Protest News आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत[/caption] मृतक गज्जन सिंह लुधियाना समराला के खटरा भगवानपुरा गांव का रहने वाला था। मृतक की उम्र करीबन 50 साल थी। फिलहाल किसान के पार्थिव शरीर को नागरिक अस्पताल में रखवाया गया है। परिजनों को इसकी सूचना दी गई है। [caption id="attachment_453558" align="aligncenter"]Farmer Protest News आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत[/caption] बता दें कि इससे पहले भी किसान आंदोलन में आए दो किसानों की मौत हो चुकी है। आंदोलन में शामिल होने आए अब तक कुल तीन किसान अपनी जान गवां चुके हैं। यह भी पढ़ें- सरकार के जुबानी आश्वासन पर नहीं किसानों को भरोसा, MSP गारंटी का कानून बनाया जाए: हुड्डा [caption id="attachment_453559" align="aligncenter"]Farmer Protest News आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत[/caption] आंदोलन में आए किसानों की मौत पर किसान नेता 10 लाख के मुआवजे की मांग और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि आंदोलन में जो कुछ भी होगा इसकी जिम्मेदारी मोदी सरकार की होगी। यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर के निजी सचिव ने खोली कैप्टन की ‘पोल’, जारी किए ‘सबूत’

Related Post