कार्यक्रम में नहीं आए केजरीवाल तो हड़ताल, 50 घंटे से नहीं पिया पानी

By  Arvind Kumar February 1st 2019 04:29 PM -- Updated: February 1st 2019 04:38 PM

भिवानी। अभिभावक सम्मेलन में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के न पहुंचने से कार्यक्रम के आयोजक भूख हड़ताल पर हैं। आयोजक दयानंद गर्ग को भूख हड़ताल पर बैठे 50 घंटे हो गए हैं। गर्ग का कहना है कि अगर स्वयं केजरीवाल आकर अनशन खुलवाएंगे तो ठीक नहीं तो भूख हड़ताल या फिर भगवान ही उठाए। वहीं गर्ग ने यह भी कहा कि अगर केजरीवाल नहीं आये तो 5 लाख पर्चे विरोध में हरियाणा भर में बंटवाए जाएंगे और केजरीवाल के खिलाफ प्रचार किया जाएगा। [caption id="attachment_249563" align="aligncenter"]Dayanand Garg 'केजरीवाल आकर अनशन खुलवाएंगे तो ठीक नहीं तो फिर भगवान ही उठाए।'[/caption] कुछ नहीं पीने के कारण दयानंद गर्ग की तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उनके चैकअप के लिए डॉक्टरों की टीम को बुलाया गया। यह भी पढ़ेंअंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का आगाज, इस बार यह है खास गौरतलब है कि अनाजमंडी में प्रस्तावित अभिभावक सम्मेलन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आने का कार्यक्रम था। लेकिन बताया जा रहा है कि भीड़ कम होने का हवाला देकर केजरीवाल ने दौरा रद्द कर दिया। जिसके बाद आयोजक हड़ताल पर बैठ गए।

Related Post