चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ का असर हरियाणा में भी दिखेगा, जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट
रेवाड़ी। हरियाणा में मौसम विभाग ने 19 और 20 मई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया। इस दौरान भारी बारिश और आंधी के आसार हैं। गुजरात और राजस्थान के रास्ते नम हवाएं हरियाणा में प्रवेश करेंगी। तटीय इलाकों में कहर बरपा रहे चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ का असर हरियाणा में भी दिखेगा। प्रदेश में 20 मई तक 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चलेंगी। 19 को भारी से भारी और 20 को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कुछ स्थानों पर अंधड़, गरज-चमक के साथ 7 से 10 सेमी. बारिश तक हो सकती है। [caption id="attachment_498309" align="aligncenter"] चक्रवाती तूफान ‘ताउते’ का असर हरियाणा में भी दिखेगा, जारी किया गया ऑरेंज अलर्ट[/caption] ताउते तूफान को लेकर हरियाणा में अलर्ट के बाद रेवाड़ी प्रशासन ने कमर कसते हुए सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। जिससे तूफान और तेज बरसात से लोगों का बचाव किया जा सके। राहत कार्य में जुटे रेवेन्यू डिपार्टमेंट की टीम पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रही है। हर पल की अपडेट लेने के लिए रेवेन्यू और डिज़ास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के कर्मचारी स्पेशल ड्यूटी पर तैनात कर दिए गए हैं।