- कोविड की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाली लैब का भंडाफोड़
- कोरोना पॉजिटिव को नेगेटिव बना वसूल रहे थे ज्यादा चार्ज
- कई लोगों को फर्जी रिपोर्ट के आधार विदेश भेजे जाने जैसे गंभीर आरोप
- जिला स्वाथ्य विभाग की टीम और सीएम फ्लाइंग ने किया भंड़ाफोड़
- ड्रग अधिकारी ने गुरुग्राम पुलिस को दी अति गंभीर मामले की शिकायत
गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ)
कोविड टेस्ट को लेकर गुरुग्राम में फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिला ड्रग कंट्रोल विभाग व सीएम फ्लाइंग टीमों ने फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है। आरोप है कि एक लैब चंद रुपयों के लालच में
कोविड पॉजिटिव पेशेंट को नेगेटिव की रिपोर्ट दे रही थी।
[caption id="attachment_451259" align="aligncenter"]
कोविड की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाली लैब का भंडाफोड़[/caption]
ड्रग अधिकारी मनदीप चौहान की माने तो शिकायत यह भी है कि इस लैब द्वारा विदेश जाने वाले लोगों को ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में नेगेटिव रिपोर्ट बना जानलेवा कोरोना को फैलाने जैसा घ्रणित काम को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें-
दिल्ली कूच से पहले किसानों का सम्मेलन, बनी ये रणनीति
यह भी पढ़ें-
PGI में 25 वॉलंटियर को लगाई गई कोरोना वैक्सीन, 200 ने करवाया पंजीकरण
[caption id="attachment_451257" align="aligncenter"]
कोविड की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाली लैब का भंडाफोड़[/caption]
वहीं इस अति गम्भीर मामले में जिला के ड्रग अधिकारी मनदीप की माने तो काफी समय से इस लैब के फर्जीवाड़े की शिकायतें मिल रही थी और इसको लेकर एक टीम तैयार की गई और इसके पास भेजा गया जो कि
कोविड पेशेंट तक नहीं था लेकिन बावजूद इस लैब ने नकली पेशेंट को नेगेटिव करार दे हैरान कर देने वाले गैर कानूनी काम को अंजाम दे डाला।
[caption id="attachment_451260" align="aligncenter"]
कोविड की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाली लैब का भंडाफोड़[/caption]
हालांकि इसको लेकर पुलिस को शिकायत दे दी गयी है और तफ़्तीश के बाद यह साफ हो पायेगा कि कब से इस काले कारोबार को अंजाम दिया जा रहा था।
Click here to read more articles on Health