प्रेमी जोड़े ने एक ही रस्सी से लटक कर मौत को लगाया गले, परिजनों को रिश्ते से था एतराज

By  Vinod Kumar April 14th 2022 02:26 PM -- Updated: April 14th 2022 02:32 PM

चरखी दादरी/प्रदीप साहू: कहते हैं जब कोई प्यार में पड़ जाता है तो उसे सही-गलत का अंतर भी समझ नहीं आता है। इतना ही नहीं वह मोहब्बत की खातिर जिंदगी समाप्त करने जैसा बड़ा कदम तक उठा लेता है। चरखी दादरी से एक ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक प्रेमी जोड़ा एक साथ जी नहीं सका तो एक साथ मौत को गले लगा लिया। चरखी दादरी के गांव रावलधी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पेड़ से लड़का-लड़की के शव लटके मिले। साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले इस प्रेमी जोड़े ने एक साथ अपनी जिंदगी को समाप्त करते हुए मौत को गले लगा लिया। Uttar Pradesh साथ जीने और साथ मरने की खा चुके थे कसमें जानकारी के अनुसार युवक और युवती दोनों दो दिन पहले अपने घर से लापता थे। इस दौरान परिवार के लोगों ने दोनों की तलाश की लेकिन उनका कोई पता नही लग पाया था। दोनों ही आपस में शादी करना चाहते थे, लेकिन एक ही गोत्र होने की वजह से शादी को लेकर परिजनों ने सहमति नहीं दी थी। इसी बात से दोनों से परेशान थे। क्योंकि वह साथ जीने और साथ मरने की कसमें खा चुके थे। जबकि दोनों के परिजन उनको समझा चुके थे, लेकिन इसके बाद भी दोनों घर से भाग गए और सुसाइड कर लिया।  suicide, hanging, Charkhi Dadri, hryana एक ही रस्सी से लटके हुए थे दोनों बता दें कि दोनों प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या गांव खातीवास रोड पर खेतों में पेड़ पर लटक कर की। दोनों ही एक ही रस्सी से लटके मिले। इसी दौरान खेतों मे जाते वक्त जब ग्रामीणों की नजर इन पर पड़ी तो वह देखते ही डर गए और गांव आकर सरपंच व अन्य लोगों को इस बारे में जानकारी दी।  suicide, hanging, Charkhi Dadri, hryana इसके बाद पुलिस को सूचित कर बुलाया। फिर प्रेमी युगल के परिवार वालों की सूचना दी गई। देर रात ही सदर थाना पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल में भेजा गया।

Related Post