पंजाब में नाइट कर्फ्यू, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिए आदेश
चंडीगढ़। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। सरकार ने प्रदेश के हर शहर और कस्बे में नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। यह कर्फ्यू 1 दिसंबर से रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।
[caption id="attachment_452301" align="aligncenter"] पंजाब में नाइट कर्फ्यू, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिए आदेश[/caption]
वहीं पंजाब सरकार ने कोरोना के मामलों के नियंत्रण के लिए कोरोना नियमों का पालन ना करने पर 1000 रुपए का चालान करने का फैसला लिया।
यह भी पढ़ें- हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, दो दिन के लिए बॉर्डर किए सील
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- सब तक पहुंचेगी वैक्सीन, डिस्ट्रीब्युशन पर अभी से काम शुरू कर दें राज्य
[caption id="attachment_452302" align="aligncenter"] पंजाब में नाइट कर्फ्यू, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिए आदेश[/caption]
बता दें कि इससे पहले हिमाचल के चार जिलों में भी नाइट कर्फ्यू लगाया गया था। इसके अलावा मास्क ना पहनने पर फाइन को 1000 रुपए कर दिया गया था।
[caption id="attachment_452303" align="aligncenter"] पंजाब में नाइट कर्फ्यू, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिए आदेश[/caption]
गौर हो कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में सरकार ने सख्ती बरतने का फैसला लिया है। हरियाणा सरकार ने भी पिछले कल कई पाबंदियां लगाई हैं।