फतेहाबाद में बिना मास्क घूम रहे लोगों के काटे चालान, लिए कोरोना सैंपल

By  Arvind Kumar November 22nd 2020 01:11 PM

  • दिल्ली के बाद अब कोरोना को लेकर चौकस हुआ हरियाणा
  • फतेहाबाद में मास्क नहीं लगाने वालों को लेकर चलाया अभियान
  • बिना मास्क के घूम रहे लोगों के काटे गए चालान
फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर हरियाणा भी सतर्क हो गया है। जहां सैंपलिंग बढ़ा दी गई है वहीं बिना मास्क के घूम रहे लोगों पर भी सख्ती बरती जा रही है। [caption id="attachment_451314" align="aligncenter"]Coronavirus News Update फतेहाबाद में बिना मास्क घूम रहे लोगों के काटे चालान, लिए कोरोना सैंपल[/caption] फतेहाबाद के लाल बत्ती चौक पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटे गए और कोरोना को लेकर उनके सैंपल लिए गए। यह भी पढ़ें- दिल्ली कूच से पहले किसानों का सम्मेलन, बनी ये रणनीति यह भी पढ़ें- PGI में 25 वॉलंटियर को लगाई गई कोरोना वैक्सीन, 200 ने करवाया पंजीकरण [caption id="attachment_451317" align="aligncenter"]Coronavirus News Update फतेहाबाद में बिना मास्क घूम रहे लोगों के काटे चालान, लिए कोरोना सैंपल[/caption] स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लाल बत्ती चौक पर नाका लगाया गया और करीब 150 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। शहर में खासकर छात्राएं और महिलाएं बिना मास्क के घूमती हुई नजर आई। कई छात्राओं को पुलिस कर्मियों के द्वारा मास्क भी दिए गए। [caption id="attachment_451316" align="aligncenter"]Coronavirus News Update फतेहाबाद में बिना मास्क घूम रहे लोगों के काटे चालान, लिए कोरोना सैंपल[/caption] स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी प्रमोद कुमार ने बताया कि शहर के मुख्य चौराहों पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान काटे जा रहे हैं और सैंपल लिए जा रहे हैं। उनके द्वारा आने वाले दिनों में भी यह अभियान जारी रहेगा। Click here to read more articles on Health

Related Post