हिमाचल में हुआ कोविड-19 का कम्युनिटी स्प्रेड, बढ़ा खतरा

By  Arvind Kumar September 10th 2020 02:58 PM -- Updated: September 10th 2020 03:01 PM

शिमला। पहाड़ी प्रदेश में कारोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हिमाचल में कारोना के मामले 8000 को पार कर गए हैं। 60 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हिमाचल में अब कारोना का कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने माना कि प्रदेश में कारोना का कम्युनिटी स्प्रेड हो गया है। इसलिए अब लोगों को ज़्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से (ईआईसी) एजुकेशन, इन्फॉर्मेशन व कम्युनिकेशन को अपनाने पर बल दिया है। Coronavirus Community Spread in Himachal Himachal Latest News देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 95,735 मामले सामने आए और 1,172 मौतें हुईं हैं। देश में COVID19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 44,65,864 है जिसमें 9,19,018 सक्रिय मामले, 34,71,784 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 75,062 मौतें शामिल हैं। देश में कुल सक्रिय मामलों में 74 फीसदी से अधिक मामले 9 सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में से आए हैं। महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश का फिलहाल कुल सक्रिय मामलों में 49 फीसदी का योगदान है। महाराष्ट्र इस सूची में 2,50,000 से अधिक मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि उसके बाद कर्नाटक और आंध्र प्रदेश प्रत्येक में 97,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं। ---PTC NEWS---

Related Post