भारत में कल के मुकाबले आज कोरोना के मामले 12.8% बढ़े, एक्टिव केसों में भी बढ़ोतरी
भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। एक्सपर्ट पहले से ही चौथी लहर की चेतावनी दे रहे हैं। रोजाना बढ़ रहे मामलों को देखते हुए इसे चौथी लहर की दस्तक माना जा सकता है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 3303 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन पहले के मुकाबले यह आंकड़ा 12.8% अधिक है। मंगलवार को कोरोना के 2,927 नए मामले सामने आए थे। वहीं, 32 लोगों की मौत कोरोना से हुई थी। भारत में एक्टिव केस बढ़कर 16980 हो गए हैं. यह कुल केसों का 0.04% हैं। भारत में रिकवरी रेट अभी भी 98.74% हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2563 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 4.25 करोड़ लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.66% है. वहीं, वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.61% है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 2563 नए मरीज ठीक भी हुए हैं। कुल आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 25 लाख 28 हजार 126 हो गई है। इसके अलावा, महामारी की चपेट में आकर 5 लाख 23 हजार 693 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर बुधवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। उन्होंने मुख्यमंत्रियों से कहा कि कोरोना के केस फिर से बढ़ रहे हैं। हमें अलर्ट रहने की जरूरत है। तीसरे लहर में हमने धैर्य दिखाया और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। आगे भी सतर्कता बरतनी होगी।