नई दिल्ली। कांग्रेस ने भी हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने 90 सीटों में से 84 पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा को गढ़ी सांपला-किलोई, रणदीप सुरजेवाला को कैथल, कुलदीप बिश्नोई को आदमपुर और तोशाम से किरण चैधरी को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने मौजूदा 17 विधायकों में से 16 को टिकट दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के दोनों बेटों को टिकट दिया गया है। पार्टी ने हिसार के आदमपुर सीट से कुलदीप विश्नोई और उनके भाई चंद्र मोहन को पंचकूला सीट से मैदान में उतारा है। पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के बेटे और बहू को भी पार्टी का टिकट दिया गया है, जिसमें रणवीर महिंद्रा को बड़हरा सीट से और किरण चैधरी को तोशाम सीट से मैदान में उतारा गया है।
[caption id="attachment_346048" align="aligncenter"] कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, तंवर का नाम नहीं[/caption]
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा को गनौर विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है, जबकि एक अन्य पूर्व मंत्री गीता भुक्कल को झज्जर आरक्षित सीट से मैदान में उतारा गया है। पूर्व मंत्री आनंद सिंह दांगी को उनके पारंपरिक महम सीट से टिकट दिया गया है। अशोक तंवर का पहली लिस्ट मे नाम नहीं है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में इनेलो-अकाली दल का गठबंधन, आज SAD के दो उम्मीदवार भरेंगे नामांकन
---PTC NEWS---