दो जगह से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, अमेठी के अलावा इस सीट से भरेंगे पर्चा
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक नहीं बल्कि दो सीटों से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। अमेठी के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड से भी चुनाव लड़ेंगे। इसके पीछे वजह बताई जा रही है कि कार्यकर्ता राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने की मांग कर रहे थे। पार्टी की ओर से इसका ऐलान नई दिल्ली में प्रेस कॉंफ्रेंस कर किया गया। इसका ऐलान करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी और प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि दक्षिण भारत के पार्टी कार्यकर्ता राहुल गांधी से लगातार वायनाड सीट से चुनाव लड़ने की मांग कर रहे थे। राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं की मांग को स्वीकार कर लिया है। [caption id="attachment_276751" align="aligncenter"] पार्टी की ओर से इसका ऐलान नई दिल्ली में प्रेस कॉंफ्रेंस कर किया गया[/caption] आपको बता दें कि वायनाड की सीमाएं केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु की सीमाओं को जोड़ती हैं। ऐसे में राहुल का यहां से चुनाव लड़ना एक तरह से पूरे दक्षिण भारत का प्रतिनिधित्व होगा। इसलिए कांग्रेस ने दक्षिण भारत में पार्टी की मजबूती के लिए यह फैसला लिया है। यह भी पढ़ें : हार्दिक पटेल के चुनाव लड़ने पर गुजरात हाईकोर्ट ने लगाई रोक, यह है वजह