पटौदी में कांग्रेस की परिवर्तन रैली, पार्टी के दिग्गज नेताओं ने की शिरकत
गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) पटौदी में कांग्रेस पार्टी की " परिवर्तन रैली " का आयोजन किया गया। हालांकि रैली का नाम भले ही परिवर्तन रैली रखा गया जिसका मकसद हरियाणा में सत्ता परिवर्तन था लेकिन रैली स्थल पर मौजूद भारी भीड़ ने आने वाले लोकसभा चुनाव में कैप्टन अजय यादव को गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाने की मांग की जिससे साबित हो रहा था कि यह रैली लोकसभा चुनाव के लिए महत्वपूर्ण रैली थी। [caption id="attachment_250323" align="aligncenter"] इस दौरान पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने हरियाणा व केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर वार किए।[/caption] इस मौके पर पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने हरियाणा व केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार पर जमकर वार किए। खासकर गुरुग्राम लोकसभा से भाजपा सांसद राव इंद्रजीत पर उन्होंने क्षेत्र की अनदेखी के आरोप लगाए। कैप्टन अजय यादव ने कहा कि यदि पार्टी उन्हें लोकसभा की प्रत्याशी बनाती है तो वो निश्चय जीतकर दिखाएंगे। यह भी पढ़ें : पर्यावरण संतुलन के लिए वेटलैंड का रखरखाव व जल संरक्षण जरूरी: राव नरबीर सिंह [caption id="attachment_250319" align="aligncenter"] कांग्रेस की परिवर्तन रैली में उपस्थित भीड़[/caption] वहीं रैली में उपस्थित भारी भीड़ को देख हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर व CLP लीडर किरण चौधरी की खुशी भी देखते ही बन रही थी। कांग्रेस के इन नेताओं का कहना था कि भाजपा ने चुनावी वायदे पूरे नहीं किये बल्कि जुमलेबाजी ज्यादा की। [caption id="attachment_250321" align="aligncenter"] रैली के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए अशोक तंवर[/caption] CLP लीडर किरण चौधरी ने हरियाणा में किसानों की दुर्दशा के मुद्दे को जमकर उठाया वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने अंतरिम बजट पर मौजूदा भाजपा सरकार को घेरते हुए चुनावी बजट करार दिया। [caption id="attachment_250322" align="aligncenter"] तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर किए वार[/caption] रैली में पहुंचे बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार पर जमकर वार करने के साथ कैप्टन अजय यादव के हाथ मजबूत करने की बात कही। तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी यदि चौकीदार हैं तो देश की जनता थानेदार है जो आने वाले चुनाव में उन्हें सबक सिखाएगी। यह भी पढ़ें : सीएम मनोहर लाल ने हुड्डा और सुरजेवाला पर ली चुटकी