अवैध कोयला खनन के दौरान झारखंड में हादसा, 50 फीट जमीन धंसी, दर्जनों लोग दबे!

By  Vinod Kumar April 21st 2022 04:15 PM

झारखंड के धनबाद में अवैध कोयला उत्खनन के दौरान हादसा हुआ है। निरसा विधानसभा क्षेत्र के डूमरजोड में अवैध कोयला उत्खनन के बाद 50 फीट के दायरे में जमीन धंस गई है। चिरकुंडा थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के दौरान एक दर्जन लोगों के दबने की सूचना है। यह सभी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के रहने वाले हैं। इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि अवैध खनन के कारण यह हादसा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस वक्त यह घटना हुई उस समय खाली पड़े कोयले के गड्ढे में अवैध खनन चल रहा था। यह खदान निरसा विधानसभा क्षेत्र के डूमरजोड में आती है। अवैध उत्खनन के बाद खदान करीब 50 फीट नीचे धंस गई है। हादसे की सूचना मिलते ही चिरकुंडा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रशासनिक अधिकारी लगातार रेस्क्यू अभियान पर नजर बनाए हुए हैं। धनबाद के उपायुक्त संदीप सिंह ने बताया, 'अब तक किसी तरह के जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है। माइंस को जाने वाली कच्ची सड़क धंसी है। प्रशासन और BCCL की टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य के लिए NDRF की टीम को मौके पर बुलाया गया है।' लोगों का कहना है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ। माइंस में करीब 125 से अधिक लोग मौजूद थे। इसमें से कई लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। लोगों का कहना है कि एक दिन में करीब 2 ट्रक अवैध कोयले का खनन किया जाता है। यह माइंस पिछले छह वर्ष से बंद है। बता दें कि अभी एक हफ्ते पहले भी इसी तरह का हादसा हुआ था। पिछले गुरुवार को एक चाल धंस गया था, जिसमें एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। बरोरा थाना क्षेत्र में चिहाटी बस्ती के पास मुराईडीह फॉर एच पैच इलाके में हुई इस हादसे में मरने वालों में एक 20 साल की लड़की भी थी। इसी महीने में इस तरह का एक और हादसा हुआ था तब कोयले की चाल धंसने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी।

Related Post