जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बोले सीएम खट्टर, सरकार में रहते हुए नहीं किया पक्षपात
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने सरकार में रहते हुए किसी भी प्रकार का कोई पक्षपात नहीं किया, केवल न्याय और न्याय ही किया क्योंकि जनता को न्याय से सुख मिलता है। उन्होंने कहा कि 2014 में जब हमने सरकार बनाई तो लोग बोलियां बोलते थे कि ये मनोहर लाल कौन है, सीएम बन गया है लेकिन हमने संकल्प लिया कि हमने 2.5 करोड़ जनता की सेवा करनी है। फिर हमने ईमानदारी और निष्पक्षता से काम शुरू किया और लोंगो को पारदर्शिता के साथ नौकरियां दी। इसके अलावा, हमने अपनी स्वेच्छिक शक्तियां भी छोड़ दी क्योंकि पिछली सरकार में फाइलें सीएम ऑफिस तक जाती थी क्योंकि उनमें गोलमाल होता था। परंतु हमने वो ताकत भो छोड़ दी। मुख्यमंत्री शुक्रवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान गन्नौर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। [caption id="attachment_332090" align="aligncenter"] जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बोले सीएम खट्टर, सरकार में रहते हुए नहीं किया पक्षपात[/caption] मुख्यमंत्री ने कहा कि ईमानदारी से काम करते हुए अभी हाल ही में हमने तीसरी श्रेणी के कर्मचारियों को एचसीएस बनाने की शक्ति को छोड़ते हुए कहा कि इसमें कर्मचारियों के फॉर्म भरो और टेस्ट दो। इसमें 6000 फॉर्म भरे गए और 59 लोगों ने टेस्ट पास किया, जिनका आज रिजल्ट आया है। उन्होंने बताया कि इनमें से 14 अध्यापक है और लोग हैरान है कि पहले सीएम के जानकार ही एचसीएस बनते थे लेकिन पारदर्शिता के तहत पहली बार इतने अध्यापक एचसीएस बने हैं। [caption id="attachment_332089" align="aligncenter"] जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान बोले सीएम खट्टर, सरकार में रहते हुए नहीं किया पक्षपात[/caption] यह भी पढ़ें : पंचकूला हिंसा मामले में विपासना मोस्टवांटेड सूची से बाहर, आदित्य इंसा का सुराग नहीं सीएम मनोहर लाल ने कहा कि अब लोगों को न्याय मिल रहा है क्योंकि लोग न्याय पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद जनता के हिसाब से हमने काम किया है। उन्होंने कहा कि हमने अगले 5 साल का काम अभी से शुरू कर दिया है जिसके तहत मेरी फसल मेरा ब्यौरा, परिवार पहचान पत्र और अभी हमने घोषणा की है कि मानव संपदा विभाग बनाया जायेगा ताकि लोगों के जीवन को सुखमय बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमसे अब दूसरे प्रदेशों के लोग पूछते हैं कि आपने हरियाणा में ऐसा क्या किया, हमने कहा कि हमने ईमानदारी से सरकार चलाई। —PTC NEWS—