तहसील कार्यालय में सीएम फ्लाइंग का छापा, रजिस्ट्री का खंगाला रिकॉर्ड
फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) प्रदेश में उजागर हुए रजिस्ट्री घोटाले की आंच फतेहाबाद तक पहुंच गर्ई है! आज सीएम फ्लाइंग की टीम ने फतेहाबाद में तहसील कार्यालय में दबिश दी और रिकॉर्ड खंगाला। सीएम उडऩदस्ता की टीम जैसे ही तहसील कार्यलय पंहुची वहां हड़कंप मंच गया। टीम में शामिल सदस्यों ने यहां लॉकडाऊन के दौरान हुई रजिस्ट्रियों की डिटेल खंगाली। टीम अब इस रिकॉर्ड की पूरी गहनता से जांच करेगी। जानकारी के अनुसार एसआर्ई राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम आज तहसील कार्यालय में पहुंची। इस दौरान लॉकडाउन के बाद से अब तक हुई रजिस्ट्रियों की डिटेल मांगी। यहां मौजूद कर्मचारी के अनुसार करीब 100 के आसपास रजिस्ट्री का रिकॉर्ड दिया गया है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार को आशंका है कि लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में बड़े स्तर पर रजिस्ट्रियों में हेरफेर की गई है। जिसको लेकर बीते दिनों सरकार ने प्रदेश में हरप्रकार की रजिस्ट्री डीड ट्रांसफर पर रोक लगा दी थी। यह रोक 17 अगस्त तक जारी रहेगी। जानकारी मिली है कि इस दौरान अब प्रदेश भर में सीएम फ्लाइंग यह छापेमारी कार्रवार्ई कर रिकॉर्ड खंगाल रही है। ---PTC NEWS---