रामपुर के बधाल में बादल फटा, नेशनल हाइवे 5 बंद

By  Arvind Kumar August 26th 2019 11:50 AM

शिमला। (पराक्रम चंद) शिमला ज़िला के तहत बधाल नामक स्थान में बादल फटने से नेशनल हाइवे 5 ठप हो गया। जिससे किन्नौर व स्पीति के लिए वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। बादल फटने के बाद आई बाढ़ ने एक होटल समेत कई वाहनों को नुकसान पहुंचाया है। बधाल खड्ड में पानी बढ़ने से मुख्य मार्ग पर पैदल आवाजाही भी बन्द है। आज सुबह करीब 3 बज कर 40 मिनट पर बादल फटने की घटना सामने आई है। [caption id="attachment_332757" align="aligncenter"]Cloud burst 1 रामपुर के बधाल में बादल फटा, नेशनल हाइवे 5 बंद[/caption] बादल फटने की सूचना के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया है। लोक निर्माण विभाग की टीमें एनएच को बहाल करने में जुटी हुई हैं। यह भी पढ़ेंनेशनल पार्क से सड़कों पर उतरे हाथियों ने मचाया ‘तांडव’, देखकर भाग खड़े हुए लोग

—PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैन

Related Post