CBSE: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12 वहीं की परीक्षाएं स्थगित
नई दिल्ली। देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई एग्जाम को लेकर बड़ा फैसला लिया है। मंत्रालय ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ें- कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चंडीगढ़ में वॉर रूम की मीटिंग, लिए गए ये फैसले
यह भी पढ़ें- झारखंड में ढाबा चलाकर मुरथल के परांठे बेच रहा था बदमाश, हरियाणा पुलिस ने किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक कक्षा 10वीं के नतीजे बोर्ड द्वारा तैयार किए गए मापदंड के आधार पर तैयार किए जाएंगे। 12वीं कक्षा की परीक्षाएं बाद में होंगी, बोर्ड 1 जून को स्थिति की समीक्षा करेगा।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक अहम बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस वर्चुअल बैठक में पीएम मोदी के साथ शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक व शिक्षा सचिव समेत राज्यों के शिक्षा मंत्री भी शामिल रहे।
गौरतलब है कि देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच कई राज्य के मुख्यमंत्रियों और नेताओं ने परीक्षाएं को रद्द करने की अपील की थी। जिसके बाद सरकार ने परीक्षाओं पर ये महत्वपूर्ण फैसला लिया।