शराब को लेकर भिड़े दो गुट, घटना में 10-12 लोग घायल
करनाल। (डिंपल चौधरी) कलहेड़ी गांव में अवैध शराब की बिक्री को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने बड़े विवाद को जन्म दे डाला। इस झगड़े में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे भी चले जिसमें करीब 10 से 12 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए देर रात घरौंडा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां से कुछ को करनाल सरकारी अस्पताल में रैफर किया गया। झगड़े का कारण गांव में अवैध शराब को बेचना बताया जा रहा है। दरअसल गांव के एक पक्ष के युवक राजपाल का आरोप है कि गांव में शराब का ठेका है जिसमें अवैध तरीके से शराब स्पलाई होती है। राजपाल का यह भी आरोप है कि जिस व्यक्ति ने शराब का ठेका खोला है, वह अवैध तरीके से शराब की बिक्री करवाता है और ठेका खोलने के लिए उसने गांव में पंचायत से कोई एनओसी नहीं ली है। राजपाल का आरोप है कि शराब को लेकर ठेकेदार ने उनके घर पर छापेमारी करवाई थी लेकिन वहां पर कुछ ना मिलने पर ठेकेदार उनसे तब से ही रंजिश रखता है। यह भी पढ़े : युवकों की गुंडई, पहले मारपीट की और फिर तोड़फोड़ के बाद वर्कशॉप में लगा दी आग