भारतीय सैनिकों ने पकड़ लिया चीनी सैनिक, जानें पूरी खबर

By  Arvind Kumar October 19th 2020 02:59 PM -- Updated: October 19th 2020 03:01 PM

नई दिल्ली। सुरक्षा बलों ने लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में एक चीनी सैनिक को पकड़ लिया। माना जा रहा है कि उसने अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया होगा। [caption id="attachment_441416" align="aligncenter"]Chinese soldier caught भारतीय सैनिकों ने पकड़ लिया चीनी सैनिक[/caption] फिलहाल चीन का यह सैनिक भारतीय सैना की कस्टडी में है। नियत प्रक्रिया का पालन करने के बाद स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार उसे चीनी सेना को वापस कर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें- बर्खास्त पीटीआई शिक्षकों ने सरकार को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम [caption id="attachment_441414" align="aligncenter"]Chinese soldier caught भारतीय सैनिकों ने पकड़ लिया चीनी सैनिक[/caption] गौर हो कि भारत और चीन के बीच लगातार पिछले कुछ महीनों से तनाव बना हुआ है। दोनों देशों ने बॉर्डर पर अपने सैनिकों की तैनाती बढ़ा रखी है। यह भी पढ़ेंट्रंप कोरोना पॉजिटिव हुए तो चीनी मीडिया ने कही ये बात [caption id="attachment_441415" align="aligncenter"]Chinese soldier caught भारतीय सैनिकों ने पकड़ लिया चीनी सैनिक[/caption] पिछले दिनों इस तनाव को कम करने के लिए सैन्य स्तर पर बातचीत भी हुई लेकिन इस बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला। भारत इस बात पर अड़ा है कि पहले चीन के सैनिकों को वापस लौटना होगा।

Related Post