घोर लापरवाही! बच्चों को पोलियो के बजाए पिला दिया सैनेटाइजर

By  Arvind Kumar February 2nd 2021 05:41 PM

मुंबई। महाराष्ट्र में स्वास्थ्यकर्मियों की घोर लापरवाही सामने आई है। यहां के यवतमाल जिले के एक गांव में स्वास्थ्यकर्मियों ने 12 बच्चों को पोलियो की जगह सैनेटाइजर के ड्रॉप दे दिए गए। इसका खुलासा उस समय हुआ जब बच्चों की तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। [caption id="attachment_471620" align="aligncenter"]Polio Drops घोर लापरवाही! बच्चों को पोलियो के बजाए पिला दिया सैनेटाइजर[/caption] हालांकि सभी बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर है। उन पर निगरानी रखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक सभी बच्चों की उम्र पांच साल से कम थी। बहरहाल इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही आरोपी स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात की जा रही है। बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 30 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाकर 2021 के लिए राष्ट्रीय पोलियो अभियान शुरू किया। [caption id="attachment_471618" align="aligncenter"]Children given sanitizer घोर लापरवाही! बच्चों को पोलियो के बजाए पिला दिया सैनेटाइजर[/caption] हालांकि भारत को पोलियो मुक्त घोषित किया जा चुका है। देश में 10 साल से कोई नया मामला नहीं आया है। अभी भी सतर्कता बरती जा रही है क्योंकि पड़ोसी देशों में पोलियो के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।

Related Post