विजय संकल्प रैली में बोले सीएम खट्टर- 23 मई को कांग्रेस मुक्त हो जाएगा समूचा देश
कैथल। (जोगिंदर कुंडू) मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि देश से गरीबी हटाने का झूठा वायदा करने वाली कांग्रेस पार्टी बताए कि उन्होंने पिछले लगातार 70 वर्षों से देश से गरीबी क्यों नहीं हटाई? देश में जब पंडित जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी की सरकारें थी तो उन्होंने देश से गरीबी हटाने के लिए क्या कारगर कदम उठाए ? सीएम ने कहा कि गरीबों को गुमराह करने का काम अगर किसी ने किया है तो वो कांग्रेस पार्टी ने ही किया है। मुख्यमंत्री सोमवार को कैथल जिले के कस्बा सीवन के दशहरा मैदान में जिला स्तरीय विजय संकल्प रैली में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि आने वाली 23 मई को समूचा देश कांग्रेस मुक्त हो जाएगा तथा देश में फिर से नरेन्द्र मोदी की सरकार बनेगी। उन्होंने दावा किया कि आज वो आश्वसत हो गया हैं कि आने वाले लोकसभा चुनावों में भाजपा 10 की 10 सीटों पर भारी बहुमत से विजय हासिल करेगी। [caption id="attachment_277234" align="aligncenter"] दशहरा मैदान में जिला स्तरीय विजय संकल्प रैली में उपस्थित विशाल जनसमूह[/caption] इनेलो पार्टी पर कटाक्ष करते हुए मनोहर लाल ने कहा कि इनेलो के समय में प्रदेश में नौकरियों की बोली लगती थी। आज प्रदेश के युवाओं को नौकरियां योग्यता के आधार पर मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि हमने प्रदेश के युवा वर्ग को आगे बढ़ने के लिए मुद्रा योजना के तहत सक्षम बनाने का कार्य किया है। जो युवा किसी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा रखता है, तो उसकी प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए हमने मात्र 1 घंटे में उसे बैंक से ऋण मुहैया करवाने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाते हुए अनेकों योजनाओं का क्रियान्वयन किया है। आज प्रदेश के गरीब से गरीब परिवार में उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शन जारी किए गए हैं। प्रदेश से केरोसीन तथा कोयले से जलने वाले इंधन को हमने पूरी तरह से बंद कर दिया है।
यह भी पढ़ें : हरियाणा में गठबंधन को लेकर आप प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद का बड़ा बयान