हरियाणा से चंडीगढ़ के लिए बस सेवाएं बहाल, कोरोना लॉकडाउन के चलते थी बंद
अंबाला। (कृष्ण बाली) बस के जरिए चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए आज से एक अच्छी खबर है क्योंकि आज से हरियाणा रोडवेज ने चंडीगढ़ के लिए बस सर्विस बहाल कर दी है जिससे जिन यात्रियों को चंडीगढ़ जाने के लिए काफी परेशानी होती थी उन्हें काफी राहत मिली है! जब इस बारे में सवारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले का हम स्वागत करते हैं और यह फैसला यात्रियों की सुविधा के लिए ही है। पहले हमें चंडीगढ़ जाने में बड़ी परेशानी होती थी। जीरकपुर या पंचकूला तक की बस लेनी पड़ती थी और वहां से एक से डेढ़ किलोमीटर पैदल जाने के बाद दूसरे राज्य की बस सेवाएं लेनी पड़ती थी जिससे टाइम और पैसे की बहुत बर्बादी होती थी हम सरकार से चाहेंगे कि वह दूसरे राज्यों के लिए भी शीघ्र बस सेवाएं शुरू कर दे!
यह भी पढ़ें: SBI ने बदला नियम, अब इसके बगैर ATM से नहीं निकाल पाएंगे कैश
यह भी पढ़ें: हिमाचल अब सबके लिए खुला, नहीं करवाना होगा पंजीकरण
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से हरियाणा रोडवेज ने दूसरे प्रदेशों में जाने के लिए बस सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी थी जबकि बस सेवा हरियाणा राज्य में चलाई जा रही थी जिससे दूसरे राज्य में जाने के लिए यात्रियों को काफी दिक्कत हो रही थी दूसरे प्रदेश को जाने के लिए यात्रियों को बॉर्डर तक की बसें मिलती थी और फिर बॉर्डर पर उतर कर एक डेढ़ किलोमीटर पैदल चलने के बाद उन्हें दूसरे राज्य की बस सेवाएं लेनी पड़ती थी।
दरअसल हरियाणा रोडवेज को दूसरे राज्यों में जाने की अनुमति नहीं थी। अभी तक हरियाणा रोडवेज की बसें केवल पंचकूला तक की जा रही थी। परंतु सरकार के आदेशों के बाद आज से हरियाणा रोडवेज की बसें चंडीगढ़ तक के लिए चला दी गई हैं लेकिन बस में बिठाने वाली सवारियों की संख्या में कुछ बदलाव किए गए हैं।