Budget 2021: पेट्रोल पर ढाई तो डीजल पर लगाया गया 4 रुपए कृषि सेस

By  Arvind Kumar February 1st 2021 01:35 PM

नई दिल्ली। बजट में पेट्रोल-डीजल पर कृषि सेस लगाया गया। पेट्रोल पर ढाई रुपए तो डीजल पर चार रुपए कृषि सेस लगाया जाएगा। हालांकि बताया जा रहा है कि इस सेस का ग्राहकों पर सीधा असर नहीं होगा। [caption id="attachment_471109" align="aligncenter"]Krishi cess on Petrol-Diesel Budget 2021: पेट्रोल पर ढाई तो डीजल पर लगाया गया 4 रुपए कृषि सेस[/caption] वित्त मंत्री ने बताया कि डिजि​टल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए 1,500 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, ये पैसे एक स्कीम पर खर्च किए जाएंगे जिसमें डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय इंसेंटिव दिया जाएगा। Krishi cess on Petrol-Diesel Budget 2021: पेट्रोल पर ढाई तो डीजल पर लगाया गया 4 रुपए कृषि सेसबता दें कि इस बार राजकोषीय घाटा को 6.8 फीसदी तक रहने का अनुमान है। इसके लिए सरकार को 80 हजार करोड़ की जरूरत होगी, जो अगले दो महीनों में बाजार से लिया जाएगा। [caption id="attachment_471110" align="aligncenter"]Krishi cess on Petrol-Diesel Budget 2021: पेट्रोल पर ढाई तो डीजल पर लगाया गया 4 रुपए कृषि सेस[/caption] यह भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा ने 3 फरवरी को बुलाई कांग्रेस विधायक दल की बैठक, किसान आंदोलन पर होगी चर्चा यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे सुखबीर बादल, राकेश टिकैत को किया सम्मानित

Related Post