मेरठ में हस्तिनापुर के भीमकुंड गंगा घाट पर मंगलवार सुबह एक नाव डूबने से एख बड़ा हदसा पेश आया है। नाव में 20 लोग सवार बताए जा रहे हैं। नाव के पलटते ही 10 लोग तैरकर बाहर आ गए,लेकिन पांच लोगों अभी लापता है,जिनकी तलाश की जा रही है।। बाकी पांच लोगों की तलाश की जा रही है। नाव में किसान और सरकारी स्कूल के अध्यापक भी सवार थे। दो अध्यापक अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।
दुर्घटना के बाद पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वहीं, लापता लोगों की तलाश के लिए पीएसी की मोटरबोट भी मंगाई गई है। गंगा नदी में डूबे लापता लोगों की तलाश के सर्च ऑप्रेशन चलाया गया है। नाव दुर्घटना से क्षेत्र में हड़ंकप मचा हुआ है।
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि बचाव के लिए पुलिस और PAC की टीम को लगाया गया है, जो लोग तैरकर बाहर आए हैं उन्होंने बताया कि हम 15 से 20 लोग सवार थे। अचानक तेज बहाव में नाव पलट गई। कुछ लोग अभी लापता हैं।
हादसे के बाद घाट पर चीख पुकार मच गई। लापता लोगों के परिजन अपनों की तलाश में बदहवास और रोते हुए नजर आए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने सभी अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।