शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर को दिखाए काले झंडे, किसानों ने की घेराव की कोशिश

By  Arvind Kumar February 28th 2021 10:17 AM

सिरसा। प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर को सिरसा में किसानों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों ने शिक्षा मंत्री के घेराव की कोशिश की। आंदोलनकारी किसानों ने शिक्षा मंत्री को काले झंडे दिखाए। मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने किसानों को रोका। इसी बीच मंत्री के काफिले को निकाला गया। [caption id="attachment_478331" align="aligncenter"] शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर को दिखाए काले झंडे, किसानों ने की घेराव की कोशिश[/caption] दरअसल शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर सिरसा में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम सुबह के समय प्रस्तावित था लेकिन किसानों के विरोध के चलते कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री नहीं पहुंचे थे। लेकिन शाम को कंवर पाल सिरसा आए और पूर्व विधायक मक्खन सिंगला के कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिले। पत्रकारों से भी रूबरू हुए। [caption id="attachment_478328" align="aligncenter"]Black Flag shown to Education Minister शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर को दिखाए काले झंडे, किसानों ने की घेराव की कोशिश[/caption] इसी बीच किसानों को शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम की भनक लग गई। बड़ी संख्या में किसान मौके पर जुटना शुरू हो गए। जैसे ही मंत्री बाहर निकले किसानों ने विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी। काले झंडे दिखाने लगे। पुलिस बल ने कड़ी मशक्कत के बाद किसानों को रोका। तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने जमकर नारेबाजी की। यह भी पढ़ें- कुंडू के ठिकानों पर छापेमारी मामले में कृष्णपाल गुर्जर ने कही ये बात यह भी पढ़ें- हरियाणा में लव जिहाद पर लाया जाएगा विधेयक, सजा और जुर्माने का होगा प्रावधान! [caption id="attachment_478329" align="aligncenter"]Black Flag shown to Education Minister शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर को दिखाए काले झंडे, किसानों ने की घेराव की कोशिश[/caption] इससे पहले पत्रकारों से रूबरू शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ लोग किसानों को भड़काने का काम कर रहे हैं। पंजाब हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ नेता अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति के लिए किसानों को बरगलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार बातचीत का दौर चलाए हुए। केंद्र सरकार के प्रतिनिधि लगातार किसानों से बातचीत का प्रयास कर रहे हैं। संवाद से ही काफी बातें हल हो सकती हैं। केवल विरोध ही हल नहीं है। गौरतलब है कि लगातार कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन चलाए हुए हैं। सिरसा में भी पक्का मोर्चा के तहत किसान विरोध कर रहे हैं। किसानों की ओर से घोषणा की गई थी कि सरकार के मंत्रियों का विरोध किया जाएगा। उन्हें काले झंडे दिखाए जाएंगे।

Related Post