जयराम के नेतृत्व में लड़ा जाएगा 2022 का हिमाचल विधानसभा चुनाव, नहीं बदलेगा सीएम का चेहरा: नड्डा

By  Vinod Kumar April 10th 2022 02:02 PM

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने शिमला के पीटरहॉफ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया है कि 2022 के विधानसभा चुनाव सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही लड़े जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट लहजे में कहा कि ना ही बीजेपी अपना सीएम बदलेगी और ना ही मंत्री। जेपी नड्डा ने कहा कि 5 से 30 जून के बीच एक लाख से अधिक युवाओं की रैली होगी। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एम्स की आईपीडी सेवाओं का शुभारंभ करने आएंगे। यहां सरकार और संगठन का तालमेल अच्छा है। महासंपर्क अभियान 30 अप्रैल तक चलने वाला है। महासंपर्क अभियान में बूथ तक जाएंगे। नड्डा ने कहा कि अप्रैल महीने में ग्राम केंद्र सम्मेलन, मई महीने में त्रिदेव के सम्मेलन होंगे। 15 मई से 15 जून तक पन्ना प्रमुख सम्मेलन होंगे। BJP, bjp president, JP nadda, himachal, himachal news जुलाई में पंच परमेश्वर सम्मेलन और उसके बाद संसदीय क्षेत्र में रथ यात्रा होगी। अगस्त में लाभार्थी सम्मेलन होगा। सरकारी योजनाएं ठीक से लोगों तक पहुंच रही हैं कि नहीं, इस बारे में जानने का प्रयास किया जाएगा। वो एक ही बात फिर से कहना चाहते हैं कि सत्ता माध्यम है, यह लक्ष्य नहीं है। अनसुलझे प्रश्नों को सुलझाने का काम भाजपा की सरकार करती है। BJP President JP Nadda इसके साथ ही जेपी नड्डा आज बूथ स्तर पर सोलन जिला के अर्की में एक बैठक लेंगे। दो दिन बिलासपुर में 30 जगह छोटी-छोटी बैठकें होंगी। नड्डा हाइड्रो इंजीनियर कॉलेज भी जाएंगे। वह 12 को एम्स की समीक्षा करेंगे। [caption id="attachment_449664" align="alignnone"]jp nadda jp nadda[/caption]

Related Post