कुमारी सैलजा बोलीं- बरोदा उपचुनाव में भाजपा बैकफुट पर

By  Arvind Kumar October 28th 2020 10:30 AM -- Updated: October 28th 2020 10:32 AM

गोहाना। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल के समर्थन में कई सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस उपचुनाव में भाजपा बैकफुट पर है। आज सभी लोगों की नजरें बरोदा विधानसभा पर हैं। भाजपा की असलियत सभी जानते हैं। भाजपा का आधार, सरकार बनाने का आधार सिर्फ झूठ पर टिका है। सैलजा ने कहा कि लोगों को ऐसे सपने दिखाए जाते हैं, जो पूरे नहीं किए जा सकते हैं। 10 साल कांग्रेस पार्टी का शासन था। हर गांव में, हर शहर में, विकास हुआ था। सभी के हाथ में पैसा गया था। हर एक को विकास में हिस्सेदारी मिली थी। [caption id="attachment_444166" align="aligncenter"]Baroda by-election कुमारी सैलजा बोलीं- बरोदा उपचुनाव में भाजपा बैकफुट पर[/caption] उन्होंने भाजपा से पिछले 6 वर्षों का हिसाब मांगा और कहा कि भाजपा ने 6 वर्ष तक बरोदा की जनता की सुध नहीं ली। जिस गांव में हम जाते हैं सब कहते हैं कि तीन तारीख को वह भाजपा सरकार को आईना दिखाएंगे। यह भी पढ़ें- सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर सीएम ने दी मनोहर सौगातें [caption id="attachment_444167" align="aligncenter"]Baroda by-election कुमारी सैलजा बोलीं- बरोदा उपचुनाव में भाजपा बैकफुट पर[/caption] educareसैलजा ने कहा कि युवाओं को दो करोड़ रोजगार देने का वायदा किया गया था। लोगों को 15 लाख रुपए देने के वायदे किए गए थे। किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा किया गया था, लेकिन आप सभी इस बात के गवाह हैं कि इस सरकार ने किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया है। आज हरियाणा प्रदेश में जगह जगह कर्मचारी धरने पर बैठे हैं। नई नौकरी तो दूर इस सरकार के द्वारा पुराने रोजगार ही छीने जा रहे हैं। यह भी पढ़ें- कॉलेज से पेपर देकर बाहर निकली छात्रा की गोली मारकर हत्या [caption id="attachment_444165" align="aligncenter"]Baroda by-election कुमारी सैलजा बोलीं- बरोदा उपचुनाव में भाजपा बैकफुट पर[/caption] कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश में इस समय महाजंगलराज है। रोजाना अखबार आपराधिक खबरों से भरे रहते हैं। आज हरियाणा प्रदेश में अपराधियों का बोलबाला है। यह सरकार हरियाणा प्रदेश की कानून व्यवस्था संभालने में पूरी तरह से विफल साबित हो चुकी है।

Related Post