रूझानों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, बीजेपी का शानदार प्रदर्शन

By  Arvind Kumar May 23rd 2019 11:29 AM -- Updated: May 23rd 2019 02:35 PM

चंडीगढ़। लोकसभा चुनाव के अभी तक रूझानों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता दिखाई दे रहा है। एनडीए 280 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि यूपीए 104 तो अन्य दल 107 सीटों पर आगे चल रहे हैं। कई राज्यों में बीजेपी क्लीन स्वीप करती दिख रही है। बात हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड और दिल्ली की करें तो यहां पर बीजेपी क्लीन स्वीप करती दिख रही है। [caption id="attachment_299082" align="aligncenter"]bjp रूझानों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, बीजेपी का शानदार प्रदर्शन[/caption] मध्यप्रदेश में एनडीए 28 कांग्रेस 1, झारखंड में एनडीए 11 कांग्रेस 3 और बिहार में एनडीए 38 और कांग्रेस 2 सीटों के साथ आगे है। वहीं उत्तर प्रदेश में एनडीए 53 सीटों पर बढ़त बनाए हैं। पंजाब में एनडीए चार सीटों पर बढ़त बनाए हैं। यह भी पढ़ें : हरियाणा-हिमाचल की सभी सीटों पर BJP आगे, पंजाब में 6 पर कांग्रेस, 2-2 पर अकाली बीजेपी आगे

यह भी पढ़ेंLIVE : लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे सबसे पहले यहां देखिए —-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post