हरियाणा-हिमाचल की सभी सीटों पर BJP आगे, पंजाब में 6 पर कांग्रेस, 2-2 पर अकाली बीजेपी आगे
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना जारी है। अभी तक की मतगणना में हरियाणा में सभी 10 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है। हिमाचल में भी सभी सीटों पर बीजेपी लीड कर रही है। पंजाब में 6 सीटों पर कांग्रेस, 2-2 पर बीजेपी और अकाली दल आगे चल रहे हैं। पंजाब की गुरदासपुर सीट से सनी देओल 21000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रह हैं। [caption id="attachment_299016" align="aligncenter"] हरियाणा-हिमाचल की सभी सीटों पर BJP आगे, पंजाब में 6 पर कांग्रेस, 2-2 पर अकाली बीजेपी आगे[/caption] गौरतलब है कि लोकसभा की 542 सीटों पर सात चरणों में मतदान 19 मई को संपन्न हुआ। मतों की गणना वीरवार (23 मई) सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। मतगणना में पहली बार ईवीएम गणना के साथ वीवीपैट का मिलान भी किया जा रहा है। इस चुनाव में 8000 से अधिक प्रत्याशी मैदान में है। चुनाव में करीब 67.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। यह भी पढ़ें : LIVE : लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे सबसे पहले यहां देखिए —-PTC NEWS— पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल