पंजाब सरकार हरियाणा की आर्थिक स्थिति करवाना चाहती है खराब: धनखड़
चंडीगढ़। हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने किसान आंदोलन पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हरियाणा में जहां-जहां अधिक संख्या में किसान बैठे हैं उन जिलों में नशे का चलन बढ़ गया है। ओमप्रकाश धनखड़ ने हरियाणा में बढ़ते नशे को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पहले पंजाब में नशे का चलन था जिसको लेकर उड़ता पंजाब जैसी फिल्में बनी हैं तो वही हरियाणा को लेकर दंगल जैसी मोटिवेशन देने वाली फिल्में बनी हैं। यह भी पढ़ें- 4 महीने से वेतन नहीं मिलने से गुस्साए कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन यह भी पढ़ें- सरकारी विभागों पर प्रदूषण नियंत्रण विभाग का चला चाबुक वहीं ओमप्रकाश धनखड़ ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पंजाब सरकार हरियाणा की आर्थिक स्थिति खराब करवाना चाहती है कांग्रेस का यह षड्यंत्र है हम पहले ही कहते आए हैं कि इस सब के पीछे कांग्रेस पार्टी का हाथ है जो कि अब सबके सामने आ चुका है।