पंजाब में आप सरकार ने पूरा किया वादा, 1 जुलाई से 300 यूनिट बिजली मिलेगी फ्री
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने 1 जुलाई, 2022 से सभी घरों के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा की है। ये जानकारी सूचना और जनसंपर्क विभाग की ओर से साझा की गई थी। यह पंजाब में आप सरकार के 30 दिन के रिपोर्ट कार्ड से संबंधित था। शनिवार को CM भगवंत मान ने पंजाब में हर घर को प्रति महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली का ऐलान कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसमें कोई कैटेगिरी नहीं होगी। गरीब से लेकर अमीर परिवारों को 2 महीने में 600 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी। जिस परिवार का बिल 2 महीने में 600 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च होगी, उन्हें पूरा बिल देना पड़ेगा।
हालांकि पहले से 200 यूनिट छूट ले रहे SC, BC और गरीबी रेखा से नीचे यानी BPL परिवारों को अब प्रतिमाह 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी। उसके ऊपर वह जो बिजली खर्च करेंगे, सिर्फ उसी का बिल देना होगा। उन्हें पूरा बिल नहीं चुकाना होगा।
सरकार व्यवसायिक और औद्योगिक बिजली के रेट में कोई बढ़ोत्तरी नहीं करेगी। किसानों को भी मुफ्त बिजली जारी रहेगी। इसके अलावा 2 किलोवाट तक के सभी घरों का 31 दिसंबर 2021 तक का पूरा बकाया सरकार ने माफ कर दिया है। बिजली निगम में भर्ती 718 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र देने के बाद मान ने यह ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकारों के पास पैसों की नहीं बल्कि नीयत की कमी होती है। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, राज्य के लगभग 73.80 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से लगभग 62.25 लाख, जिनकी खपत 300 यूनिट तक या उससे कम है, लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को जालंधर में कहा था कि 16 अप्रैल को 'खुशखबरी' दी जाएगी। पंजाब पहले से ही कृषि क्षेत्र को मुफ्त बिजली मुहैया करा रहा था। प्रदेश में सभी अनुसूचित जातियों, पिछड़ी जातियों और गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जा रही है।